तुम शिरीष वृक्ष नहीं

prakritiwad.com
2 Min Read

भीषण गर्मी का सितम जारी है. पारा रिकॉर्ड बना रहा है. पानी 100 डिग्री पर खौलता है और आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान के फलौदी में टेम्प्रेचर 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है दिल्ली उबल रही है! 100 तक शरीर साथ ही न देगा ,तुम शिरीष वृक्ष नहीं हो कि भीषण गर्मी में प्राण शक्ति बना कर रख सकते हो।

हरिद्वार गंगा तट पर भैंसों की मानिंद पड़े हुए गात बताते हैं कि हम पशु श्रेणी से भी निम्न है सारा देश लगता है गंगा को भाप बना कर उड़ा देगा! बत्ती गुल होने पर छतों पर टहलते हुए लोगों को मच्छर गाली दे दे कर कोसते है कि मरो जाकर अपनी यांत्रिक दुनिया में!

पेड़ों के प्रेत अपनी कब्रगाह पर अभिशाप बन कर घुटन महसूस कराते है! रात का तापमान भी ब्लड प्रेशर को बढ़ा रहा है पूरी प्रकृति बीमार है, आप और हम क्या चीज़ है! अधिक बकर बकर से क्या लाभ न तो गर्मी कम होगी न आपकी अय्याश जिंदगी के चोंचले ऐसा कव्वा सुना कर गया है मुझे!
मुँह पर कपड़ा लपेट चेहरे सच मुँह दिखाने लायक नहीं अब! हिन्दू जब भी मरते एक पेड़ की लकड़ी चट कर जाते हैं लगता है अब पर्यावरण हमे जीते जी भस्म करेगा! कर्म गति है फल भी वैसे मिल रहे!

मेनका त्रिपाठी

Share This Article
73 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *