सोलन जिला के तहत परवाणू के जंगल में लगी आग के कारण दो रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। शुक्रवार दोपहर शिमला की ओर आ रही हिमालयन क्वीन करीब 20 मिनट तक जंगल के बीच फंसी रही, जबकि कालका-शिमला एक्सप्रेस धर्मपुर रेलवे स्टेशन में करीब तीन घंटे खड़ी रही। परवाणू के साथ लगते कोटि व सनवारा के बीच पुराने रेलवे फाटक के पास जंगल में आग लगी थी। इस कारण शिमला-कालका रेल ट्रैक अवरुद्ध रहा। कालका-शिमला एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों को बसों के माध्यम से कालका पहुंचाया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। आग लगने की सूचना के बाद रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। ट्रैक के पास लगी आग को बुझाने के बाद हिमालयन क्वीन को तो रवाना कर दिया, लेकिन जंगल में लगी आग व धुएं के कारण कालका-शिमला एक्सप्रेस को तीन घंटे तक रोकना पड़ा।
