
ग्रेटर नोएडा। प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक एवं सिविल सेवा के पूर्व अधिकारी आचार्य प्रशांत ने हाल ही में आईआईटी, दिल्ली में हुए एक साक्षात्कार में कहा है कि चुनाव में जो सियासी दल मतदाताओं को छोटे मुद्दों में उलझाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, ऐसे नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस समय जलवायु परिवर्तन समेत तमाम कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर वे बात ही नहीं करना चाहते। प्रशांत का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कांग्रेस व भाजपा अपने-अपने एक्स हेंडल से ट्वीट किया है। आचार्य प्रशांत अध्यात्म के प्रबल पक्षधर हैं। उनका कहना है कि बिना अध्यात्म के कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। आचार्य प्रशांत ने कहा कि यह युवाओं का देश है। युवाओं को अभी जीना है उन्हें आगे जाना है परंतु नेता जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी पर हो रहे अत्याचार, जैसे बड़े मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहते वह छोटे मुद्दों में उलझाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी साल दुनियाभर दुनियाभर के पचास से अधिक देशों में इस महाविनाश की शुरुआत के भयानक लक्षण देखे गए। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि “क्लाइमेट चेंज” हर गली-नुक्कड़ की चर्चा का मुद्दा बने। हर जागरूक नागरिक के लिए चिंता का विषय बने।