सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मंगलवार के समीप जंगल में फिर आग भड़क गई। इसके चलते कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पांच घंटे देरी से चलीं। आग के कारण एक ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा। यात्री भीषण गर्मी में जंगल में भूखे-प्यासे फंसे रहे। वहीं, इसके अलावा कालका आने वाली दो अन्य ट्रेनों को भी बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा।
रेलवे प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मंगलवार करीब 12:15 बजे दोपहर में भड़क उठी। इसके बाद सभी ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।
लोक निर्माण विभाग डलहोजी के मंडल कार्यालय में रिकॉर्ड जल गए। जंगल की आग से अभी तक वन्य जीव अपनी जान गंवा रहे थे, लेकिन अब सरकारी कार्यालयों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार को डलहोजी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में जंगल की आग पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा कार्यालय धू-धू कर जल उठा।
सोलन में आबादी के नजदीक के जंगल में धधकती आग से लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं।