चलें प्रकृति की ओर

prakritiwad.com
2 Min Read

कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए,पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए जो हम छोटे छोटे उपाय कर सकते हैं।
आइए हम सब इस गंभीर विषय पर विचार करें।
१-खस के पर्दों का उपयोग, टैम्प्रेचर भी कम कर सकता और महकता भी है।
पानी इसके लिए चाहिए जो एक समस्या…
बाहर की तरफ खुलने वाली खिड़की आदि में इसका प्रयोग हो सकता है। बारिश में इसका ज्यादा फायदा मिल सकता है
पहले इसका प्रयोग बहुत होता था।
२- भोजन की बर्बादी को रोकना व शाकाहारी भोजन बहुत सी समस्याओं का निदान हो सकता है।
३-कोयले के प्रैस का उपयोग कम किया जाए, बिना प्रैस के भी कपड़े पहनने की आदत डालें।
४-सबसे बड़ी बात है कि हमारा पंखा,एसी आदि चलता रहता है और हम कहीं और बैठे होते हैं। अपनी व अपने बच्चों की आदतों में सुधार..
५-जरा जरा सी दूरी के लिए बाइक,कार आदि का प्रयोग कम करें, पैदल व साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए।
६-विमान सेवाओं द्वारा भी कार्बन उत्सर्जन ज्यादा होता है।
ट्रेन बस आदि से यात्रा जहां संभव हो..
७-पौधारोपण, बारिश आने से पहले पौधे लगाएं।
८- हरी सब्जियां दाल आदि को धोने वाले पानी को हम अपने घर के पेड़ों आदि में डाल सकते हैं।
९-बर्तन आदि धोने के लिए हम भरे हुए पानी का इस्तेमाल करें, सीधे नल की धार में धोने से बचना चाहिए
१०-पेपर नैपकिन का प्रयोग कम करें।
११-प्लास्टिक की थैलियों की जगह हमें कपड़े आदि के थैलों का प्रयोग करना चाहिए।
मेरी अल्पबुद्धि में जो आया वो मैंने प्रेषित किया।
जेठ का महीना तपती लंबी लंबी दुपहरी,यह तो जेठ की शुरुआत है।
पानी पीते रहिए,खाली पेट घर से न निकलिए, स्वस्थ रहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *