वायु प्रदूषण से 2021 में दुनियाभर में 81 लाख तो अकेले भारत में 21 लाख मौतें

prakritiwad.com
2 Min Read

वायु प्रदूषण से 2021 में दुनियाभर में 81 लाख तो अकेले भारत में 21 लाख मौतें

रिपोर्ट: दक्षिण एशिया में वायु प्रदूषण बना जानलेवानई दिल्ली।

दुनियाभर में वायु प्रदूषण से 2021 में 81 लाख जबकि भारत में 21 लाख लोगों की मौत हुई है। प्रदूषण से जुड़ी ये मौतें किसी भी साल की तुलना में सर्वाधिक हैं। इनमें 54 फीसदी मौतें चीन और भारत में ही हुई हैं।

यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में स्वतंत्र ग्लोबल शोध संगठन हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट की बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।एचईआई की ग्लोबल हेल्थ प्रमुख पल्लवी पंत का कहना है कि यह नई रिपोर्ट यह बताती है कि दक्षिण एशिया में वायु प्रदूषण मौतों का सबसे बड़ा खतरा बना है।

वायु प्रदूषण की वजह से साल 2021 में चीन में 23 लाख लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद नाइजीरिया में 1,14,100, पाकिस्तान में 68,100, इथियोपिया में 31,100 और बांग्लादेश में 19,100 बच्चों की मौत हुई। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान में 2,56,000, बांग्लादेश में 2,36,300 और म्यांमार में 1,01,600, इंडोनेशिया में 2,21,600, वियतनाम में 99,700, फिलीपींस में 98,200 मौतें हुईं।

सूक्ष्म कणों ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा। वैश्विक वायु प्रदूषण मौतों में से 90 फीसदी से अधिक 78 लाख लोग पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से मौत के शिकार बने। इसमें परिवेशी पीएम 2.5 और घरेलू वायु प्रदूषण दोनों शामिल रहा।

2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले ये छोटे कण इतने छोटे होते हैं कि फेफड़ों में बस जाते हैं और रक्तप्रवाह में जा सकते हैं। इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *